यह संग्रह पिता श्री द्वारकादासजी बैरागी को समर्पित किया गया है।
गायेंगे, झुमायेंगे
गायेंगे, झुमायेंगे, जिन्दगी लुटायेगें
इस तरह सदा-सदा वतन के काम आयेंगे
ऐ निराश आ भी जा
ऐ उदास आ भी जा
मिल रही है जिन्दगी
खिल रही है जिन्दगी
आँधियाँ उठें, उठें, बिजलियाँ गिरें, गिरें
मुश्किलों की बदलियाँ आज क्या अभी घिरें
हम तो बस इसी तरह से शान्ति गीत गायेंगे
इस तरह सदा-सदा वतन के काम आयेगें
ऐ निराश आ भी जा.....
मुस्कराना, खिलखिलाना जिन्दगी का नाम है
आँसुओं को पोंछ देना जिन्दगी का काम है
आँख-आँख की नमी को पांछेंगे सुखायेंगे
इस तरह सदा सदा वतन के काम आयेंगे
ऐ निराश आ भी जा.....
इस चमन में अब हमेशा नौबहार छायेंगीं
बुलबुलें और कोयलें वसन्त सदा गायेंगीं
वक्त आने पर चमन को खून भी पिलायेंगे
इस तरह सदा-सदा वतन के काम आयेंगे
ऐ निराश आ भी जा.....
इस तरह सदा-सदा वतन के काम आयेंगे
ऐ निराश आ भी जा.....
सर पे हाथ देने वाले हम से रिश्ता जोड़ ले
साथ में हमारे तू भी जिन्दगी को मोड़ ले
मुस्कुराना बढ़ते जाना सबको हम सिखायेंगे
इस तरह सदा सदा वतन के काम आयेंगे
ऐ निराश आ भी जा.....
-----
जूझ रहा है हिन्दुस्तान
कवि - बालकवि बैरागी
प्रकाशक - मालव लोक साहित्य परिषद्, उज्जैन (म. प्र.)
प्रथम संस्करण 1963. 2100 प्रतियाँ
मूल्य - दो रुपये
आवरण - मोहन झाला, उज्जैन (म. प्र.)
-----
कविता संग्रह ‘दरद दीवानी’ की कविताएँ यहाँ पढ़िए। इस पन्ने से अगली कविताओं की लिंक, एक के बाद एक मिलती जाएँगी।
कविता संग्रह ‘गौरव गीत’ की कविताएँ यहाँ पढ़िए। इस पन्ने से अगली कविताओं की लिंक, एक के बाद एक मिलती जाएँगी।
मालवी कविता संग्रह ‘चटक म्हारा चम्पा’ की कविताएँ यहाँ पढ़िए। इस पन्ने से अगली कविताओं की लिंक, एक के बाद एक मिलती जाएँगी।
कविता संग्रह ‘भावी रक्षक देश के’ के बाल-गीत यहाँ पढ़िए। इस पन्ने से अगले गीतों की लिंक, एक के बाद एक मिलती जाएँगी।
कविता संग्रह ‘वंशज का वक्तव्य’ की कविताएँ यहाँ पढ़िए। इस पन्ने से अगली कविताओं की लिंक, एक के बाद एक मिलती जाएँगी
-----
यह संग्रह हम सबकी ‘रूना’ ने उपलब्ध कराया है।
‘रूना’ याने रौनक बैरागी। दादा श्री बालकवि बैरागी की पोती।
रूना, राजस्थान राज्य प्रशासनिक सेवा की सदस्य है और यह कविता प्रकाशन के दिन उदयपुर में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त के पद पर पदस्थ है।
रूना, राजस्थान राज्य प्रशासनिक सेवा की सदस्य है और यह कविता प्रकाशन के दिन उदयपुर में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त के पद पर पदस्थ है।
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी मुझे सुधारेगी और समृद्ध करेगी. अग्रिम धन्यवाद एवं आभार.