ओ मधुवन के माली

श्री बालकवि बैरागी के दूसरे काव्य संग्रह
‘जूझ रहा है हिन्दुस्तान’ की पन्द्रहवीं कविता

यह संग्रह पिता श्री द्वारकादासजी बैरागी को समर्पित किया गया है।




ओ मधुवन के माली

मधुवन तेरा उड़ न जाये ओ मधुवन के माली!
आठों पहर तुझे करनी है अब इसकी रखवाली
ओ मधुवन के माली!

कितने युग तक पतझारों ने इस पर राज चलाया
निर्देय, निर्मम काँटों ने भी इस पर रौब जमाया
तू क्या जाने कितने आँसू रोई है हर डाली
ओ मधुवन के माली!

कितनी कलियाँ कच्ची टूटीं, कितने फुलवा रोये?
कितने भँवरे फँंसी झूले, कितने सूली सोये?
जूझी कितनी तरुण तितलियाँ, पुँछवा करके लाली ?
ओ मधुवन के माली!

फागुत आया वह बेला भी, थी कितनी दुखदाई
धधक रही थी जेठ दुपहरिया, मौसम था हरजाई
एक लपट ने झुलसा दी थी, सबकी सब हरियाली
ओ मधुवन के माली!

खून पसीना फिर से लाया है मादक तरुणाई
हर डाली पर यौवन आया, हर कलिका गदराई
सूख गई मावस की मेंहदी, आई रात उजाली
ओ मधुवन के माली!

तुझ पर जो बोझा आया है, उसके लिये बधाई
इस बेला में काम न देगी, ये पलकें अलसाई
एक पँखुरी भी मुरझाई तो, रुसवा होगा माली
ओ मधुवन के माली!
-----






जूझ रहा है हिन्दुस्तान
कवि - बालकवि बैरागी
प्रकाशक - मालव लोक साहित्य परिषद्, उज्जैन (म. प्र.)
प्रथम संस्करण 1963.  2100 प्रतियाँ
मूल्य - दो रुपये
आवरण - मोहन झाला, उज्जैन (म. प्र.)
-----









यह संग्रह हम सबकी ‘रूना’ ने उपलब्ध कराया है। 
‘रूना’ याने रौनक बैरागी। दादा श्री बालकवि बैरागी की पोती। 
रूना, राजस्थान राज्य प्रशासनिक सेवा की सदस्य है और यह कविता प्रकाशन के दिन उदयपुर में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त के पद पर पदस्थ है।




No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी मुझे सुधारेगी और समृद्ध करेगी. अग्रिम धन्यवाद एवं आभार.