यह संग्रह, राष्ट्रकवि रामधरी सिंह दिनकर को समर्पित किया गया है।
सब कुछ दिया है प्रभु ने
क्या नहीं दिया प्रभु ने मुझे?
सब कुछ दिया।
जल, थल, अनल, पवन और आकाश
घनघोर तम और प्रियतम प्रकाश
चेतना, चिन्तन, अच्छा बुरा
सुरा, बेसुरा, सजल नयन
आकाशी भुजाएँ
ऋतुएँ और ऋचाएँ, अपने और पराये
चाहे और अनचाहे
याने कि सब कुछ!
सब कुछ दिया है प्रभु ने मुझे।
नाम भी, वंश भी, अखिल भी, अंश भी
निर्माण भी, ध्वंस भी।
न वह देते थका, न मैं लेते!
एक तुम हो जो रोज रोते हो
यह नहीं मिला, वह नहीं मिला
विचित्र है तुम्हारा यह
दाता विरोधी सिलसिला!
बन्द करो इसे और नये सिरे से देखो
अपने आसपास
तोड़ दो अपना आईना, करो प्रार्थना
समेटो करुणा
आज से देखना शुरु करो खुला आकाश।
मारे-मारे फिरते रहोगे लेकर फटी झोली
तो चौरासी लाख आँगन में भी
पड़ाव नहीं पायेगी तुम्हारी डोली ।
-----
वंशज का वक्तव्य (कविता संग्रह)
कवि - बालकवि बैरागी
प्रकाशक - ज्ञान भारती, 4/14, रूपनगर दिल्ली - 110007
प्रथम संस्करण - 1983
मूल्य 20 रुपये
मुद्रक - सरस्वती प्रिंटिंग प्रेस, मौजपुर, दिल्ली - 110053
सब कुछ दिया।
जल, थल, अनल, पवन और आकाश
घनघोर तम और प्रियतम प्रकाश
चेतना, चिन्तन, अच्छा बुरा
सुरा, बेसुरा, सजल नयन
आकाशी भुजाएँ
ऋतुएँ और ऋचाएँ, अपने और पराये
चाहे और अनचाहे
याने कि सब कुछ!
सब कुछ दिया है प्रभु ने मुझे।
नाम भी, वंश भी, अखिल भी, अंश भी
निर्माण भी, ध्वंस भी।
न वह देते थका, न मैं लेते!
एक तुम हो जो रोज रोते हो
यह नहीं मिला, वह नहीं मिला
विचित्र है तुम्हारा यह
दाता विरोधी सिलसिला!
बन्द करो इसे और नये सिरे से देखो
अपने आसपास
तोड़ दो अपना आईना, करो प्रार्थना
समेटो करुणा
आज से देखना शुरु करो खुला आकाश।
मारे-मारे फिरते रहोगे लेकर फटी झोली
तो चौरासी लाख आँगन में भी
पड़ाव नहीं पायेगी तुम्हारी डोली ।
-----
‘भावी रक्षक देश के’ के बाल-गीत यहाँ पढ़िए। इस पन्ने से अगले गीतों की लिंक, एक के बाद एक मिलती जाएँगी।
वंशज का वक्तव्य (कविता संग्रह)
कवि - बालकवि बैरागी
प्रकाशक - ज्ञान भारती, 4/14, रूपनगर दिल्ली - 110007
प्रथम संस्करण - 1983
मूल्य 20 रुपये
मुद्रक - सरस्वती प्रिंटिंग प्रेस, मौजपुर, दिल्ली - 110053
‘रूना’ याने रौनक बैरागी। दादा की पोती।
रूना, राजस्थान राज्य प्रशासनिक सेवा की सदस्य है और यह कविता प्रकाशन के दिन उदयपुर में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त के पद पर पदस्थ है।
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी मुझे सुधारेगी और समृद्ध करेगी. अग्रिम धन्यवाद एवं आभार.