मौसम चुनाव का। एक पद पर अनेक दावेदार। प्रत्येक दावेदार खुद को पार्टी हाईकमान का अधिकृत उम्मीदवार बताए। ऐसे में लोगों को लगने लगता है कि पार्टी हाईकमान की नींद हराम हो जाती होगी।
नादान, नासमझ लोग! भावुक हो कर परेशान हो जाते हैं। टसुए बहाने लगते हैं। उधर पार्टी हाईकमान है कि इन सारी बातों से बेखबर, बेफिकर।
प्रत्येक पार्टी का अपना हाईकमान होता है। अलग-अलग। लेकिन चाल, चलन, चेहरा, चरित्र, व्यवहार, भाषा सबकी एक जैसी। सबके सब एक जैसे। बिलकुल हमाम के नंगों की तरह।पार्टी का एक भी आदमी ऐसा नहीं जो पार्टी हाईकमान के बारे में कुछ जानने का दम भर सके। जानता तो पार्टी हाईकमान भी किसी को नहीं किन्तु पार्टी के लोग एक दूसरे की फिकर करते हुए, सबकी विस्तृत कुण्डलियाँ पार्टी हाईकमान को पहुँचा चुके होते हैं। सो, पार्टी हाईकमान को जिसके भी बारे में जानना होता है, जान लेता है। सो, कहा जा सकता है कि पार्टी हाईकमान किसी को भी नहीं जानते हुए सबको जानता है।
पार्टी हाईकमान का अपना कोई रूप-रंग, स्वरूप, आकार नहीं होता। वह एकाकार भी हो सकता है और अनेकाकार भी। वह सबके लिए समान रूप से उपलब्ध है। साकार भी और निर्गुण-निराकार भी। जिसे जिस नजर से देखना हो, देख ले। कोई भी पार्टी हाईकमान कभी गलती नहीं करता। इसीलिए सफलता के साफे सदैव हाईकमान को बँधते हैं और असफलता के ठीकरे स्थानीय नेतृत्व के माथे फूटते हैं।
पार्टी हाईकमान को अपने समर्पित, ईमानदार, चरित्रवान, निष्ठावान कार्यकर्ता की बहुत चिन्ता होती है। बिलकुल वैसी ही जैसी कि किसी सुहागन को अपने माथे की बिन्दिया की। अपने ऐसे कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान, सार्वजनिक छवि और प्रतिष्ठा को बनाए और बचाए रखने के लिए वह ऐसे कार्यकर्ता को कभी भी, किसी भी पद पर नहीं बैठाता। आज पद पर बैठाया और कल वह भ्रष्ट, बेईमान, घपलेबाज हो जाए तो? इसलिए जब भी ऐसा कोई मौका आता है तब किसी बेईमान, भ्रष्ट, घपलेबाज, गबन करने में माहिर आदमी को पद परोसता है। इस तरह वह बेईमानों और भ्रष्टों की संख्या में इजाफा नहीं होने देता और ईमानदारों की संख्या में कमी नहीं होने देता।
इस नेक काम के लिए वह ऐसे कार्यकर्ता की भी उपेक्षा, अनदेखी कर देता है जो दस-दस बरसों से पार्टी के लिए सदन में और मैदान में जूझता रहता है, पार्टी को जिन्दा बनाए रखता है, गाँठ का पैसा खर्च कर पार्टी का झण्डा ऊँचा फहराए रखता है। पार्टी हाईकमान अच्छी तरह जानता है कि ऐसे कार्यकर्ता पार्टी की धरोहर, पार्टी की इज्जत बढ़ानेवाले होते हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं के कुर्तों पर एक भी दाग न लगे इसलिए, ‘काजल की कोठरी’ में किसी को भेजने का मौका आने पर पार्टी हाईकमान, आठ-दस साल पहले दफन हो चुके आदमी को, कब्र खोदकर ला खड़ा कर देता है या फिर कोयले की दलाली में काले किए हाथ, दिल, दिमागवाले आदमी को।
पार्टी हाईकमान खूब जानता है कि कितनी ही मेहनत क्यों न की जाए, पानी की तरह रुपया बहाया जाए, ईमानदार, सद्चरित्र, भला आदमी चुनाव नहीं जीत सकता। ये सारे गुण इज्जत दिला सकते हैं सत्ता नहीं। सो, पार्टी हाईकमान को ‘गुनाह बेलज्जत’ करते हुए ऐसे आदमी को उम्मीदवार बनाना पड़ता है जिसकी इज्जत दो कौड़ी की नहीं होती।
पार्टी हाईकमान की अपनी मजबूरियाँ हैं। इस मजबूरी के कारण ही मतदाता भी मजबूर हो जाता है - कम बेईमान, कम भ्रष्ट, कम घपलेबाज को चुनने के लिए।
हमें अपने लोकतन्त्र पर गर्व करना चाहिए कि ये दोनों मजबूरियाँ यत्नपूर्वक, ईमानदारी से निभाई जा रही हैं। आगे भी निभाई जाती रहेंगी।
-----
-----
आपकी बीमा जिज्ञासाओं/समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराने हेतु मैं प्रस्तुत हूँ। यदि अपनी जिज्ञासा/समस्या को सार्वजनिक न करना चाहें तो मुझे bairagivishnu@gmail.com पर मेल कर दें। आप चाहेंगे तो आपकी पहचान पूर्णतः गुप्त रखी जाएगी। यदि पालिसी नम्बर देंगे तो अधिकाधिक सुनिश्चित समाधान प्रस्तुत करने में सहायता मिलेगी।
यदि कोई कृपालु इस सामग्री का उपयोग करें तो कृपया इस ब्लाग का सन्दर्भ अवश्य दें । यदि कोई इसे मुद्रित स्वरूप प्रदान करें तो कृपया सम्बन्धित प्रकाशन की एक प्रति मुझे अवश्य भेजें । मेरा पता है - विष्णु बैरागी, पोस्ट बाक्स नम्बर - 19, रतलाम (मध्य प्रदेश) 457001.
हाय हाय ये मजबूरी!!....
ReplyDeleteअब हाईकमान क्या करे
ReplyDeleteचुनाव देखे कि बंदे या फिर चंदे
धारा प्रवाह आलेख बहुत अच्छा चल रहा है । लोक तन्त्र? या हाईकमान मन्त्र? शुभकामनायें
ReplyDeleteपार्टी हाईकमान यह देखता है कि इस बार कौन बेवकूफ मतदाताओं को ज्यादा बेवकूफ बना सकता है।
ReplyDelete