आज से चार दिन वाराणसी में


यदि सब कुछ सामान्य रहा तो, जिस क्षण यह सूचना मेरे चिट्ठे पर प्रकाशित हो रही होगी उस समय मैं मेरी जीवन संगिनी सहित वाराणसी पहुँच चुका होऊँगा।

मेरा यह प्रवास चार दिन का है।

अठारह अगस्त की शाम सवा सात बजे, शिव गंगा एक्‍सप्रेस से मेरी रतलाम वापसी यात्रा प्रारम्भ होगी।

वाराणसी में मैं मेरे मित्र परिवार श्रीमती सुनिता सिंह श्री अतुल प्रताप सिंह की मेजबानी में रहूँगा।

वाराणसी में मेरा कोई कार्यक्रम नहीं है। चूँकि वाराणसी जा रहा हूँ इसलिए भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन भी करूँगा।

मुझे बड़ी प्रसन्नता होगी यदि वाराणसी का कोई चिट्ठाकार मित्र बन्धु सम्पर्क करे।मेरा मोबाइल नम्बर 098270 61799 है।
----

आपकी बीमा जिज्ञासाओं/समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराने हेतु मैं प्रस्तुत हूँ। यदि अपनी जिज्ञासा/समस्या को सार्वजनिक न करना चाहें तो मुझे bairagivishnu@gmail.com पर मेल कर दें। आप चाहेंगे तो आपकी पहचान पूर्णतः गुप्त रखी जाएगी। यदि पालिसी नम्बर देंगे तो अधिकाधिक सुनिश्चित समाधान प्रस्तुत करने में सहायता मिलेगी।

4 comments:

  1. रेलवे स्टेशन पर रोज होने वाले कीर्तन गान को ढूढ़ कर अवश्य सुनिएगा।

    ReplyDelete
  2. प्रवास मंगलमय हो। शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  3. चलिए एक सप्ताह का अवकाश स्वीकार। अपनी यात्रा के बारे में अवश्य लिखिएगा। प्रतीक्षा रहेगी।

    ReplyDelete
  4. डाक विभाग की ग्रामीण जीवन बीमा पॉलिसी (RPLI)
    क्या कोई भी खरीद सकता है।

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी मुझे सुधारेगी और समृद्ध करेगी. अग्रिम धन्यवाद एवं आभार.