कितना देती धरती मैया!


कितना देती धरती मैया!

हर मौसम में फसलें देती,
देती हमको, फल औ’ फूल।
घर-आँगन की मस्ती देती,
बस्ती, बस्ता और स्कूल।

नद्दी-नाले, परबत देती,
देती है पीपल की छैंया।
कितना देती धरती मैया!

कण लेती है, मन देती है,
नहीं बाँधती कोई गाँठ।
हँसते-हँसते सब सहती है,
देती है धीरज का पाठ।

तुमको घर औ’ मुझे घरौंदा,
देकर लेती रोज बलैंया।
कितना देती धरती मैया!
            -----

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी मुझे सुधारेगी और समृद्ध करेगी. अग्रिम धन्यवाद एवं आभार.