दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह


रतलाम से इन्दौर रेल-यात्रा के दौरान मुझे यह चित्र मिला था, कोई तीन माह पहले। तबसे लेकर अब तक इस चित्र को कई बार देखा। बार-बार देखा और हर बार यह चित्र मुझे अनूठा तथा और अधिक सुन्दर लगा।


नहीं, इसमें न तो फोटोग्राफिक-ब्यूटी है और न ही पिक्टोरियल ब्यूटी। और जहाँ तक मेरा सवाल है, मुझमें तो फोटो लेने का ढंग भी नहीं है। माँ की गोद में निश्‍िचन्तता से सो रहा बच्चा-यही इस चित्र की सुन्दरता मुझे लगी।


रतलाम-इन्दौर रेल खण्ड के एक भाग में रेल खूब उछलती है। यात्री ऊँचे-नीचे होने लगते हैं, दचके लगते हैं। बैठे यात्री असहज हो जाते हैं और साये हुओं की निन्द्रा भंग हो जाती है। तब भी ये बच्चे गहरी नींद में ही थे।


दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह, माँ की गोद ही तो होती है! मनुष्‍य किलकारी मारे या क्रन्दन करे-उसके स्वरों में 'माँ' ही होती है। मनुष्‍य के जन्म से लेकर मृत्यु तक की यात्रा अन्ततः 'माँ से माँ तक की यात्रा' ही होती है।


माँ : कहने, देखने, सुनने को मात्र एक शब्द। वह भी मात्र एक अक्षर का। किन्तु जिसमें सारी दुनिया समा जाए और जगह फिर भी बची रहे। इतनी कि कई-कई सृष्‍िटयाँ समा जाए।


माँ : कितना कुछ लिखा गया माँ पर? किन्तु सबका सब अधूरा और अपर्याप्त!


माँ : जिसके लिए कहा गया कि ईश्‍वर तो सबके साथ हो नहीं सकता इसलिए ईश्‍वर ने माँ बना दी।


माँ : जो कभी नहीं मरती। हमारी धमनियों में अनवरत बहती रहती है। रक्त में बनकर।


माँ : जिसे भले ही ईश्‍वर ने बनाया किन्तु जिसकी आवश्‍यकता खुद ईश्‍वर को रहती है।


बस! इस ‘माँ’ और ‘माँ की गोद’ के कारण ही मुझे यह चित्र सुन्दर लगा।


-----
यदि कोई कृपालु इस सामग्री का उपयोग करें तो कृपया इस ब्लाग का सन्दर्भ अवश्‍य दें । यदि कोई इसे मुद्रित स्वरूप प्रदान करें तो कृपया सम्बन्धित प्रकाशन की एक प्रति मुझे अवश्‍य भेजें । मेरा पता है - विष्‍णु बैरागी, पोस्ट बाक्स नम्बर - 19, रतलाम (मध्य प्रदेश) 457001.


कृपया मेरे ब्लाग ‘मित्र-धन’ http://mitradhan.blogspot.com पर भी एक नजर डालें ।

16 comments:

  1. पालने को खूब झुलायें फिर भी बच्चे नीद में ही रहते हैं -फिर करोड़ों के पालने की तो बात ही निराली है !

    ReplyDelete
  2. आपकी दृष्टि इतनी संकीर्ण तो नहीं है - बाजू में पिता का गोद भी तो दिखाई दे रहा है! :)

    ReplyDelete
  3. जो माँ की गोद में है वह कहीं नहीं।

    ReplyDelete
  4. माँ की गोद से अधिक सुख और पिता की गोद से अधिक सुरक्षा कहीं नही है ...यही यह चित्र बता रहे हैं ..

    ReplyDelete
  5. बहुत ही सुंदर पोस्ट ।

    ReplyDelete
  6. माँ की गोद ही तो होती है!
    बिलकुल सही...

    वैसे बाप की भी. :)

    ReplyDelete
  7. माँ और पिता की गोद सच में बच्चे को सबसे सुरक्षित लगती है। बहुत अच्छा लगा चित्र देखना व पोस्ट पढ़ना।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  8. मां की गोद मे पूरा प्यार है तो पिता की गोद में सुरक्षा।इस चित्र में तो वह सब है जो जल्दी से कहीं नही मिलता।बधाई

    ReplyDelete
  9. तुझको नहीं देखा हमने कभी ,पर उसकी ज़रुरत क्या होगी ऎ मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी ।
    वैसे पोस्ट अधूरी और पक्षपाती नज़र आती है । पिता ने क्या गुनाह किया है ? मां के वात्सल्य के साथ पिता की सरपरस्ती भी ज़रुरी होती है । मौझे लगता है शायद एक दो दिन में जल्दी ही आपको इस पोस्ट का अगला अंक भी प्रकाशित ज़रुर करना चाहिए ।

    ReplyDelete
  10. मां-पिता सुरक्षा कवच हैं। बचपन में यह कवच बहुत शक्तिशाली होता है। जब बड़े होने लगते हैं तो यह न होने पर ही सारी व्यग्रता आती है।
    शायद इसी लिये यह ट्रेनिंग अपने को देते रहना चाहिये कि हम सर्वदा ईश्वर (मां-पिता) की गोद में हैं।

    ReplyDelete
  11. सुंदर चित्र ,उत्तम रचना

    ReplyDelete
  12. सु्न्दर चित्र!! उत्तम प्रस्तुति

    ReplyDelete
  13. य भाई !
    इस चित्र को देख कहना चाहूँगा ---
    माँ का साथ , हर बात का बीमा है ,
    शायद इसीलिए बीमा मे भी " मा " है !

    ReplyDelete
  14. मां - बाप - येही इस जीवन का आलम्ब है । गणेश जी ने मां बाप की परिकर्मा कर इस सत्य का बोध करवा दिया था की पूर्ण ब्रह्म की परिकर्मा और मां बाप की परिकर्मा एक बात है । एह चित्र देख कर बोध होता इस पोरारिंक कहानी का। की क्यों na माँ बाप की परिकर्मा करें

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी मुझे सुधारेगी और समृद्ध करेगी. अग्रिम धन्यवाद एवं आभार.