बाल-गीत : हम हैं पहरेदार





श्री बालकवि बैरागी के बाल-गीत संग्रह
‘गाओ बच्चों’ का दसवाँ बाल गीत 




हम हैं पहरेदार  

हम हैं पहरेदार 
वतन के
हम हैं पहरेदार।।
इस गुलशन के हर मौसम के
हम हैं जिम्मेदार
वतन के हम हैं पहरेदार।।

                -1-

जिस मिट्टी ने हमें बनाया
पाला-पोसा, गोद खिलाया
कभी नहीं भूलेंगें हम उस मिट्टी का उपकार
वतन के हम हैं पहरेदार।।

                -2-

प्यारी धरती प्यारा पानी
प्यारा यह अम्बर लासानी
यही हमारा ईश्वर अल्ला यही हमारा प्यार
वतन के हम हैं पहरेदार।।

                -3-

इसके फूल सदा महकेंगे
पंछी गायेंगे चहकेंगे
कभी नहीं जाने देंगे हम इसकी जवाँ बहार
वतन के हम हैं पहरेदार।।
-----
   

   

 

संग्रह के ब्यौरे 
गाओ बच्चों: बाल-गीत
कवि - बालकवि बैरागी
प्रकाशक - राष्ट्रीय प्रकाशन मन्दिर 
पटना, भोपाल, लखनऊ-226018
चित्रकार: कांजीलाल एवं गोपेश्वर, वाराणसी
कवर: चड्ढा चित्रकार, दिल्ली
संस्करण: प्रथम  26 जनवरी 1984
मूल्य: पाँच रुपये पच्चास पैसे
मुद्रक: देश सेवा प्रेस
10, सम्मेलन मार्ग, इलाहाबाद



बाल-गीतों का यह संग्रह
दादा श्री बालकवि बैरागी के छोटे बहू-बेटे
नीरजा बैरागी और गोर्की बैरागी
ने उपलब्ध कराया।
























 


No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी मुझे सुधारेगी और समृद्ध करेगी. अग्रिम धन्यवाद एवं आभार.