‘वे’ अब ऐसी गलतियों से ही याद किए जाएँगे


लोक सभा के चुनावों के महत्व को अनुभव करते हुए विश्वास कर रहा हूँ कि दैनिक भास्कर के आज (14 अप्रेल 2019) के अंक में छपा उपरोक्त समाचार निश्चय ही भास्कर के समस्त संस्करणों में छपा होगा। इस समाचार में, प्रदेश के पूर्व मुख्य मन्त्री स्वर्गीय श्री वीरेन्द्र कुमार सकलेचा का हवाला देते हुए उनका जो चित्र छपा है वह सकलेचाजी का नहीं, किसी और का है। समाचार का, गलत चित्र वाला हिस्सा भी यहाँ दे रहा हूँ।
समाचार का वह अंश जिसमें सकलेचाजी के चित्र की जगह किसी और का चित्र छपा है।

सकलेचाजी के चित्र बहुत कम मिलते हैं। कैमरे से नजदीकी उन्हें नहीं सुहाती थी। मेरे छोटे भतीजे गोर्की के विवाह समारोह में (दिनांक 21 जून 1983) वे वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुँचे तो भरपूर विलम्ब से। समारोह के समापन छोर पर। मंच पर पहुँचे तो चित्र खिंचवानेे को तैयार नहीं हुए। गोर्की उनसे अनौपचारिक होने की छूट ले लिया करता था। उसने कहा कि चित्र तो खिंचवाना पड़ेगा। वे अत्यधिक अनिच्छापूर्वक तैयार हुए तो वर-वधू से भरपूर दूरी बना कर खड़े हुए। तब गोर्की ने हँसते हुए, उनकी बाँह पकड़ कर अपने पास खींचते हुए भरोसा दिलाया था कि वे (सकलेचाजी) निश्चिन्त रहें, इस चित्र का राजनीतिक उपयोग नहीं होगा। गोर्की के इस आश्वासन पर ही उन्होंने फोटू खिंचवाया तो जरूर लेकिन गोर्की के और फोटोग्राफर के बार-बार आग्रह के बाद भी मुस्कुराए नहीं।

सकलेचाजी संघ के निष्ठावान, समर्पित स्वयम्सेवक थे। हिटलरी मूँछें रखना संघियों की पहली पसन्द है। बल्कि यह कहना अधिक समीचीन होगा कि हिटलरी मूँछें संघियों की प्रमुख पहचान है। सकलेचाजी भी हिटलरी मूँछे रखते थे और मुस्कुराने से परहेज करते लगते थे। सकलेचाजी के, बिना मूँछोंवाले चित्र की तो कल्पना भी नहीं की जा सकती।

पत्रकारिता में ऐसी चूकें होना बहुत सामान्य बात है। वैसे भी पत्रकारिता की आज की पीढ़ी अध्ययन से दूर होती जा रही है। वह तकनीक और गूगल पर निर्भर हो गई है। पुराने पत्रकारों को सहेजना तो दूर की बात रही, उनकी पूछ-परख भी नहीं रही। उनके पास बैठ कर उनके अनुभव सुनना अब वक्त खराब करना हो गया है। ऐसे में सकलेचाली के चित्र की जगह किसी और का चित्र छाप देना, पीड़ादायक भले ही हो, किन्तु आश्चर्यजनक नहीं। मैंने भी गूगल से उनका चित्र तलाश किया। जो चित्र मिला वह यहाँ दे तो रहा हूँ लेकिन खुद भी सन्देहग्रस्त हूँ। मेरे मानस में सकलेचाजी की जो छवि है, उससे यह चित्र मेल खाता है। हिटलरी मूँछें आश्वस्त होने में सहायता करती हैं। यह चित्र उनकी जवानी के दिनों का लगता है। 

स्वर्गीय श्री वीरेन्द्र कुमारजी सकलेचा
(चित्र सौजन्य गूगल)

लेकिन ऐसी एक मजेदार चूक का किस्सा मुझे 1975-76 में भोपाल में सुनने को मिला था। उन दिनों मैं अंग्रेजी दैनिक हितवाद के प्रबन्धन विभाग में नौकरी करता था। श्री गोविन्द तोमर वहाँ वरिष्ठ संवाददाता थे। समाजवादी विचारधारावले तोमरजी के पास नेताओं और पत्रकारिता के अन्तर्सम्बन्धों और सस्मरणों का खजाना था। 

प्रेस की चूक का यह मजेदार किस्सा उस जमाने का है जब चित्रों के ब्लॉक बनाए जाते थे। उस जमाने में एक विज्ञापन भोपाल के लगभग तमाम अखबारों में, ‘स्पेस बुकिंग एग्रीमेण्ट’ के तहत प्रतिदिन छपता था। यह विज्ञापन था हकीम वीरूमल आर्यप्रेमी का। जैसा कि नाम से ही जाहिर है, वे हकीम थे और आर्य समाजी थे। उन दिनों सफेद टोपी आर्य समाजियों की पहचान हुआ करती थी। विज्ञापन के साथ हकीम वीरूमलजी का चित्र भी छपता था जिसमें वे सफेद टोपी पहने नजर आते थे। 

भारत के राष्ट्रपति रहे डॉक्टर शंकर दयालजी शर्मा उस काल खण्ड में मध्य प्रदेश की राजनीति के चर्चित चेहरों में शामिल थे। वे भोपाल ही रहते थे। वे भी सफेद टोपी पहनते थे। बिना टोपीवाला उनका चित्र अपवादस्वरूप भी शायद ही मिले। डॉक्टर साहब और हकीमजी के चित्रों के सिंगल कॉलम चित्र लगभग एक जैसे लगते थे। 

स्वर्गीय डॉक्टर शंकर दयालजी शर्मा
(चित्र सौजन्य गूगल)  

मुझे याद नहीं कि तोमरजी ने अखबार का नाम बताया था या नहीं। लेकिन एक अखबार में ऐसा हुआ कि विज्ञापन विभाग ने लायब्रेरियन से हकीम वीरूमल आर्यप्रेमी का ब्लॉक माँगा। लायब्रेरियन ने अपना खजाना टटोला और सफेद टोपी लगा जो ब्लॉक नजर आया वह विज्ञापन विभाग को दे दिया। वही ब्लॉक उस अखबार में छपा और छपता रहा।

पाँच-सात दिन बाद, किसी कर्मचारी का ध्यान चित्र पर गया तो चौंक उठा। विज्ञापन में हकीम वीरूमल आर्यप्रेमी के चित्र के बजाय डॉक्टर शंकर दयालजी शर्मा का चित्र छप रहा था। उसने सम्बन्धितों को बताया तो सबका ध्यान गया और तत्काल ही गलती दुरुस्त की गई। लेकिन गौर करनेवाली बात यह रही कि इस चूक की ओर किसी का ध्यान नहीं गया - न विज्ञापनदाता का, न अखबारवालों का, न ही किसी काँग्रेसी का। हकीमजी के चित्र की जगह डॉक्टर साहब का चित्र छपा और छपता रहा। चूक की दुरुस्ती भी किसी के चौकन्ननेपन की वजह से नहीं, एक अदना कर्मचारी के, फुरसत में ‘यूँ ही’ फोटू देखने से हुई। ईश्वर तोमरजी को दीर्घायु प्रदान करें। यह लेख उन तक पहुँचेगा तो वे निश्चय ही इस विवरण की पुष्टि करेंगे।

पता नहीं, भास्कर की इस चूक की ओर किसी का ध्यान गया या नहीं। ध्यान जाएगा भी या नहीं। क्योंकि प्रेस/मीडिया-जगत में ऐसी चूक होना कोई गम्भीर बात नहीं होती।

बाल संरक्षण के लिए नोबल पुरुस्कार प्राप्त श्री कैलाश सत्यार्थी वाला मामला तो बहुत पुराना नहीं है। उस समाचार में कैलाश सत्यार्थी की जगह कैलाश विजयवर्गीय को दे दी गई थी और दिग्गज भाजपाइयों ने गर्वपूर्वक ‘अपने कैलाशजी’ का महिमा बखान करते हुए अपनी विद्वत्ता बघारते हुए विजयवर्गीय को बधाइयाँ भी दे दी थीं। 

आप-हम जो भी कहें। कह लें। लेकिन प्रेस की चूक यह परम्परा तो सनातन से चली आ रही है जो प्रलय तक चलती रहेगी और डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा, कैलाश सत्यार्थी, सकलेचाजी जैसे कई लोग ऐस बहानों से भी याद किए जाएँगेे।
-----