श्री बालकवि बैरागी के बाल-गीत संग्रह
‘गाओ बच्चों’ का पाँचवाँ बाल गीत
हम गाँधी के लाल
‘गाओ बच्चों’ का पाँचवाँ बाल गीत
हम गाँधी के लाल
हम गाँधी के लाल
देश को देंगे उजियाला
देश को देंगे उजियाला
-1-
नारों में भटकाने वालों, हमको मत बहलाओ
अपने मन को निर्मल करके साथ हमारे आओ
हमने गीत नया छेड़ा है, तुम उसको दुहराओ
हम गाँधी के लाल
देश को देंगे उजियाला।।
-2-
सुन ले, मन-ही-मन कुछ गुन ले ओ भैया हड़ताली
अपनी ही मेहनत को पगले क्या देता है गाली
ऐसे कैसे होगी तुझसे पीढ़ी की रखवाली
हम गाँधी के लाल
देश को देंगे उजियाला।।
-3-
भूख गरीबी, बेकारी से आओ लड़ें लड़ाई
भारत माँ को आज भरोसा दे सारी तरुणाई
हम नहीं होने देंगे जननी, अब तेरी रुसवाई
हम गाँधी के लाल
देश को देंगे उजियाला।।
-----
संग्रह के ब्यौरे
गाओ बच्चों: बाल-गीत
कवि - बालकवि बैरागी
प्रकाशक - राष्ट्रीय प्रकाशन मन्दिर
पटना, भोपाल, लखनऊ-226018
चित्रकार: कांजीलाल एवं गोपेश्वर, वाराणसी
कवर: चड्ढा चित्रकार, दिल्ली
संस्करण: प्रथम 26 जनवरी 1984
मूल्य: पाँच रुपये पच्चास पैसे
मुद्रक: देश सेवा प्रेस
10, सम्मेलन मार्ग, इलाहाबाद
बाल-गीतों का यह संग्रह
दादा श्री बालकवि बैरागी के छोटे बहू-बेटे
नीरजा बैरागी और गोर्की बैरागी
ने उपलब्ध कराया।
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी मुझे सुधारेगी और समृद्ध करेगी. अग्रिम धन्यवाद एवं आभार.