.....मैं काँग्रेस के मंच से हिन्दी मंच पर आया हूँ। सो, मैंने उस महान् संस्था के उपकार को नहीं भूलना चाहिये। मेरी नैतिकता मुझे इसके लिये हमेशा आगाह करती रहती है। .....मुझे लोकप्रियता देने में इन गीतों का बहुत बड़ा योगदान है। पूरे देश के आर-पार मेरा एक विशाल परिवार इन गीतों ने तैयार किया है। .......न इनका कोई साहित्यिक मूल्य है न इनमें कोई साहित्यिक बात ही है। फिर भी ये पुस्तकाकार छपे हैं। .....मेरे लिये यह जरूरी था कि इनको छपा कर आप तक पहुँचाऊँ।
आगे-आगे बढ़ रहे हैं, सेवादल के नौजवान
त्याग-निष्ठा, कर्म-निष्ठा, सच्चरित्र बन रहे
ले के सेवा की मशाल, साधना औ’ स्वाभिमान
आगे-आगे बढ़ रहे हैं, सेवादल के नौजवान
हाथ में लिये हुए.....
- 2 -
मुश्किलों से जूझना, हँसना हर कराह पर
हँसते-गाते शान से, चला हमारा कारवान
आगे-आगे बढ़ रहे हैं, सेवादल के नौजवान
हाथ में लिये हुए.....
- 3 -
काँग्रेस ने बना के दे दी, हमको राह है
मुस्कुराती मंजिलों की ओर ही निगाह है
हम जमीं उठायेंगे, झुकायेंगे ये आसमान
आगे-आगे बढ़ रहे हैं, सेवादल के नौजवान
हाथ में लिये हुए.....
- 4 -
शिस्त का सबक लिया है, साधना सिंगार है
लक्ष्य की लगन लगी है, जोश है, निखार है
हौसला है, होश है? वतन के वास्ते है जान
आगे-आगे बढ़ रहे हैं, सेवादल के नौजवान
हाथ में लिये हुए.....
- 5 -
एक में अनेक हैं, अनेक हैं पर एक हैं
ये वतन नया बने, यही हमारी टेक है
एक माँ के लाल हैं, गा रहे हैं एक गान
आगे-आगे बढ़ रहे हैं, सेवादल के नौजवान
हाथ में लिये हुए.....
- 6 -
कौन है जो रोक लेगा, अब अमन की राह को
हम नहीं सहन करेंगे, जंग के गुनाह को
अब जियेगा शान से, ईमान से सारा जहान
आगे-आगे बढ़ रहे हैं, सेवादल के नौजवान
हाथ में लिये हुए.....
‘गौरव गीत’ - भूमिका, सन्देश, कवि-कथन, जानकारियाँ यहाँ पढ़िए।
‘गौरव गीत’ का आठवाँ गीत ‘हँसते-गाते’ यहाँ पढ़िए
‘गौरव गीत’ का दसवाँ गीत ‘आई नई हिलोर’ यहाँ पढ़िए
‘भावी रक्षक देश के’ के बाल-गीत यहाँ पढ़िए। इस पन्ने से अगले गीतों की लिंक, एक के बाद एक मिलती जाएँगी।
‘वंशज का वक्तव्य’ की कविताएँ यहाँ पढ़िए। इस पन्ने से अगली कविताओं की लिंक, एक के बाद एक मिल
‘दरद दीवानी’ की कविताएँ यहाँ पढ़िए। इस पन्ने से अगली कविताओं की लिंक, एक के बाद एक मिलती जाएँगी।
कवि - बालकवि बैरागी
प्रकाशक - पिया प्रकाशन, मनासा (म. प्र.)
आवरण - मोहन झाला, उज्जैन
कॉपी राइट - ‘कवि’ (बालकवि बैरागी)
प्रथम संस्करण - 1100 प्रतियाँ,
प्रकाशन वर्ष - 1966
मूल्य - 1.50 रुपये
मुद्रक - रतनलाल जैन,
पंचशील प्रिण्टिंग प्रेस, मनासा (म. प्र.)
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी मुझे सुधारेगी और समृद्ध करेगी. अग्रिम धन्यवाद एवं आभार.